दिनांक-22 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1350
जिला सड़क सुरक्षा समिति, दुमका की बैठक में उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार आज दिनांक 22/08/2019 को जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विनय मनीष लकड़ा की अध्यक्षता में NH-114A में डी.सी.चौक, दासोरायडीह मोड़, सिमलुती, गुजीसीमल, पत्ताबाड़ी, संत रीता मिशन के समीप तथा SH-18 में दलाही मोड़, चाँदनी चौक, काठीकुण्ड चौक, चन्द्रपूरा तथा फुलो झानो चौक की निरिक्षण किया गया। जिसमें जिला सड़क सुरक्षा जाँच दल के सदस्यों में जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावे पुलिस उपाधीक्षक-सह-नोडल पदाधिकारी, सड़क सुरक्षा कोषांग, श्री संतोष कुमार, सड़क सुरक्षा के क्रान्ति किशोर, रा0उ0प0 के वी.राघवन, प0नि0वि0 के राधिका रमण तथा अनिल सोरेन, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी तथा काठीकुण्ड थाना प्रभारी शामिल थे। जाँच दल ने दुमका जिला में ब्लैक स्पॉट में हो रही दुर्घटनाओं के कारणों की जाँच कर आवश्यक अल्पकालीन तथा दीर्घकालीन सुधार हेतु आवश्यक आँकड़े इकट्ठे किये। जिन्हें सुधार करने का प्रस्ताव सरकार को उपायुक्त, दुमका के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment