Saturday, 31 August 2019

दिनांक-31 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1410

उपायुक्त ने आंगनबाड़ी के बच्चे बच्चियों के बीच किया यूनिफार्म का वितरण...

मसलिया प्रखंड के रांगा स्थित आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल का उपायुक्त राजेश्वरी बी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी के छोटे-छोटे बच्चों से बातचीत की।बच्चों ने आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाए जाने वाले विषयों के बारे में बताया। इस दौरान उपायुक्त राजेश्वरी बी ने छोटे छोटे बच्चे बच्चियों के बीच यूनिफॉर्म एवं जूता का वितरण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चियों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार ही भोजन दिया जाए। समय-समय पर इनके वजन तथा हाइट की जांच की जाए तथा इसे ऐप के माध्यम से अपडेट किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल के साथ-साथ कुछ जरूरी जानकारी भी दी जाए ताकि आंगनबाड़ी केंद्र आने वाले बच्चे बच्चियां किसी मामले में पीछे नहीं रहे। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना के तहत पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय की भी व्यवस्था की जाए।
इस दौरान उप विकास आयुक्त वरुण रंजन प्रशिक्षु आईएएस दुमका सहित जिला प्रशासन के अधिकारी तथा प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment