दिनांक-26 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1366
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सरैयाहाट प्रखंड के मध्य विद्यालय कुरमाहाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षाओं का भी निरीक्षण किया एवं अध्ययन कर रहे बच्चे बच्चियों से बातचीत की। उन्होंने छात्रों से कहा कि विद्यालय यूनिफॉर्म में आए तथा खूब मन लगाकर पढ़ाई करें।
उन्होंने विद्यालय प्राचार्य को निर्देश दिया कि समय-समय पर पैरंट टीचर मीटिंग हो इसे सुनिश्चित करें। विद्यालय में बेहतर वातावरण हो। एक भी बच्चा ड्रॉपआउट नहीं हो समय-समय पर अध्ययन कर रहे अभिभावकों को मोटिवेट करें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय का निरीक्षण कर सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करें।
उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिया कि विद्यालय में शिक्षक प्रतिदिन आए इसे सुनिश्चित करें। बच्चों का भविष्य आपके हाथों में है।
उन्होंने बच्चों से कहा कि आप इस देश के भविष्य हैं। प्रतिदिन स्कूल आए।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment