Thursday, 29 August 2019

दिनांक-29 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1387

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आउटडोर स्टेडियम दुमका में उज्ज्वला दीदी सम्मेलन के माध्यम से संथाल परगना की महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अतिरिक्त LPG रिफिल हेतु राशि हस्तांतरित कर लाभान्वित किया

★30 सितम्बर तक और 10 लाख महिलाओं को मिल जाएगा कनेक्शन


संकल्प का कोई विकल्प नहीं...

उज्ज्वला दीदियां सुरक्षित करेंगी राज्य के सभी रसोई...

---रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड


आउटडोर स्टेडियम, दुमका में प्रमंडल स्तरीय उज्ज्वला दीदी सम्मेलन को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि आज खेल दिवस के अवसर पर संथाल परगना के साथ-साथ पूरे राज्य के सभी खिलाड़ियों को मैं बधाई देता हूं। आज झारखंड की पहचान कई क्षेत्रों में हो रही है वही झारखंड खेल के भी क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है। झारखंड के बेटे बेटियों ने पूरे देश में खेल के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति समाज की शक्ति है राज्य की शक्ति है महिला शक्ति को सशक्त कर ही हम एक बेहतर समाज राज्य और देश की कल्पना कर सकते हैं। महिला शक्ति को समाज की शक्ति और राज्य की शक्ति बनाना यही उज्जवला दीदी सम्मेलन का उद्देश्य है। हमारी माताओं बहनों के ही कारण आज भी कुटुंब व्यवस्था हमें देखने को मिलती है और इसकी चर्चा विदेशों में भी होती है। महिलाएं परिवार को एक साथ लेकर चलने का कार्य करती है। महिलाओं में कष्ट सहन करने की शक्ति होती है लेकिन सरकार ने महिलाओं के दर्द को समझा है उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में कई कार्य किए हैं महिलाएं सम्मान के साथ जी सकें इसे ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं को लागू किया है। प्राचीन काल से ही नारी शक्ति को सम्मान मिला है और उस सम्मान को बरकरार रखने का कार्य राज्य सरकार ने किया है। महिला शक्ति को राज्य की शक्ति बनाना है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं । मौका मिलने की जरूरत है हमारी माताएं बहने किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेंगी।

उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भी 2-2 उज्वला दीदी का चयन किया जाएगा ताकि हर रसोई सुरक्षित रहे हमारी माताएं बहने सुरक्षित रहें। 19 अक्टूबर 2016 का वह दिन है जब राज्य के मात्र 25 प्रतिशत परिवार एलपीजी सिलेंडर और चूल्हा से आच्छादित थे। लेकिन आज 2019 का नया झारखण्ड है, जहां 76 प्रतिशत से अधिक परिवार के पास एलपीजी गैस और चूल्हा है। 43 लाख से अधिक माँ बहनों को को सिलेंडर की दूसरी गैस भराई भी निःशुल्क मिलेगी। 30 सितम्बर तक और 10 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा। राज्य की महिलाओं को सम्मान मिले उन्हें सशक्त करते हुए उन्हें धुआं मुक्त रसोई घर दिया जा सके इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है।


हर गांव में होंगी उज्ज्वला दीदी ...लाभुकों को करेंगी चिन्हित

मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला दीदी बनाने के पीछे सरकार का उद्देश्य स्पष्ट है। हमें सभी बहनों की रसोई घर को सुरक्षित करना है। सभी पंचायत की उज्ज्वला दीदी घर घर जाकर एलपीजी के सुरक्षित उपयोग की जानकारी देंगी। इसके लिए रांची में 70 महिलाओं को मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा, जो प्रखंड स्तर पर उज्ज्वला दीदियों को प्रशिक्षण देंगी। ताकि गांव के सभी घर की रसोई को सुरक्षित बनाया जा सके। साथ ही सभी उज्ज्वला दीदी वैसे परिवारों को भी चिन्हित करेंगी, जिन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है। वैसे छुटे हुए परिवारों को सरकार योजना से लाभान्वित करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि दुमका जिला के तर्ज पर पूरे राज्य में उज्जवला दीदियों को पहचान पत्र दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि या पूरे देश में एक अनूठा प्रयोग है रानी मिस्त्री और जल सहिया दीदी के वजह से आज हर घर में शौचालय है।ठीक उसी तरह से उज्जवला दीदी हर घर घर तक पहुंच कर गैस कनेक्शन से होने वाले फायदे एवं सुरक्षित इस्तेमाल करने के तरीकों से हमारी माताओं बहनों को अवगत कराएंगी।

महिला शक्ति को शिक्षित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त कर न्यू झारखंड के सपनों को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने में पहला हक गरीबों का है यह सरकार गरीबों के लिए कार्य करने वाली सरकार है समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण को पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है। महिलाओंको मान सम्मान मिले यह सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि किसी भी परिवार को आर्थिक रूप से अगर संपन्न करना है तो महिलाओं को आगे आना होगा महिलाओं को भी आर्थिक रूप से सशक्त कर परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सकता है। हमारी माताओं बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं रेडी टू ईट या फिर स्कूल के बच्चों के ड्रेस की सिलाई का कार्य सखी मंडल की महिलाओं को दिया जा रहा है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सके ।2022 तक हर किसान की आय को दोगुना करना सरकार का लक्ष्य और इस दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से किसानों के चेहरे पर खुशी आई है सरकार के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है।

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि फूलों झानो ने जिस प्रकार इस देश के लिए अपनी जान दे दी ।जिस प्रकार उन्होंने इस समाज के लिए वे शहीद हो गए । उनसे प्रेरणा उन्हें आदर्श मानते हुए हमारी माताएं बहने भी सभी को जागरूक करने का कार्य करें आदिवासी क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाएं हर एक आदिवासी बहनों को जागरूक करने का कार्य करें।

उन्होंने कहा कि गांव की सड़कें भी अब दूधिया रोशनी से जगमाएँगी। 14वें वित्त आयोग की राशि से पूरे राज्य में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं है सरकार विकास के प्रति कृतसंकल्पित है। लोगों के जीवन में बदलाव लाना यह सरकार का संकल्प है। शहर और गांव में कोई फर्क नहीं रहे यह सरकार की सोच है। सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना ,पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण तथा स्ट्रीट लाइट योजना से गांव कि लोगों की सोच में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य से गरीबी को खत्म करना चाहती है सरकार एक ऐसा संथाल परगना, ऐसे झारखंड के निर्माण के लिए कृत संकल्पित है जहां कोई गरीब नहीं रहे,सभी को अपना रोजगार हो सभी के पास अपना आवास हो।

उन्होंने कहा कि अब हर व्यक्ति प्रज्ञा केंद्र पहुंचकर निशुल्क हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं ताकि आयुष्मान भारत योजना का लाभ वे किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर ले सकते हैं। सरकार ने बिचौलिया और भ्रष्टाचार को खत्म करने का कार्य किया है। आज राज्य में विकास की बयार बही है क्योंकि केंद्र तथा राज्य में एक स्थिर सरकार है।

माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि 12 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रांची पहुंचकर नवनिर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे साथ ही माननीय प्रधानमंत्री द्वारा साहिबगंज में बने बंदरगाह का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा। साहिबगंज में बंदरगाह के उद्घाटन हो जाने से बनारस तथा बांग्लादेश तक पानी के माध्यम से व्यापार किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि देवघर में बन रहे हैं एम्स तथा दुमका मेडिकल कॉलेज में बहुत जल्द पढ़ाई प्रारंभ होगी अब झारखंड के बेटों को एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण करने के लिए कहीं बाहर जाना नहीं पड़ेगा।

पूरे राज्य के अनुसूचित जाति,जनजाति तथा कल्याण विभाग के सभी छात्रावासों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा, इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री ने दुमका से किया।

No comments:

Post a Comment