Friday, 30 August 2019

दिनांक-30 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1397

उपायुक्त दुमका राजेष्वरी बी की अध्यक्षता में आगामी 04 सितम्बर 2019 को आयोजित होने वाली ’’राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’’ से संबंधित दुमका जिला अंतर्गत सभी सरकारी/गैर सरकारी, प्राईवेट स्कूल, महाविद्यालय तथा तकनीकी संस्थानों के प्राचार्य/प्रतिनिधियों के साथ एक कार्यषाला का आयोजन समाहरणालय सभागार, दुमका में किया गया।
कार्यषाला में डाॅ0 रमेष कुमार ने एनडीडी के संबंध मंे एक प्रजेंटेषन के माध्यम से कार्यषाला में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों एवं प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि 40 प्रतिषत कृमि संक्रमण से होता है। इसमें देखा जाता है कि समाज में कुछ-कुछ ऐसी सावधानी बरती जाय, जिससे की निजाद पाया जा सकता है- जैसे खुले पाव नहीं चलना, खुले में शौचालय नहीं करना शौच्य के बाद हाथ को ठीक से साफ करना, खाने के पहले हाथ को साथ करना नाखुन को काटकर रखना, साफ एवं स्वच्छ पेय जल का उपयोग करना ढके हुए पानी एवं खाने को उपयोग करना साथ ही बाजार से लाये गये साग-सब्जी एवं फल आदि को साथ पानी साफ कर सेवन करना एवं जो बच्चे इस कृमि से सवंमित हैं उनके नियंत्रण हेतु इस कार्यक्रम द्वारा दिये एलबेन्डाजोल की दवा का सेवन करना। ये गोली पूर्ण रूप से सुरक्षित है। कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक विकास एनीमिया, पोषण और ज्ञान संबंधी विकास के साथ-साथ विद्यालय की उपस्थिति पर भी हानिकारक प्रभाव डालता है। निष्चित समयांतराल पर कृमि नाषक दवा देने से कृमि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एक निष्चित दिन पर होने वाला कार्यक्रम है जिसमें 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस एक निष्चित दिन पर होने वाला कार्यक्रम है जिसमें 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस एक निष्चित दिन पर होने वाला कार्यक्रम है। जिसमें 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा स्कूल एवं आंगनबाड़ी में दिये जाने का प्रावधान है। झारखण्ड में यह कार्यक्रम वर्ष 2016 से चलाया जा रहा है। आगामी 04 सितम्बर 2019 को होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के लिए जिले में 6,72,909 बच्चों का कुल लक्ष्य है। जिन्हें 4 सितम्बर 2019 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं मोप अप दिवस 11 सितम्बर को एलबेन्डाजोल की गोली बच्चों को खिलाने एवं शत प्रतिषत लक्ष्य पुरा करने के लिए सभी स्कूलों के प्रधानों से आग्रह किया गया। 
उक्त कार्यषाला में सिविल सर्जन दुमका के साथ-साथ डाॅ0 रमेष कुमार जिला आसीएच पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य सदस्य जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अरबन मैनेटर क्षेत्रीय समन्वयक सहिया, क्षेत्रीय समन्वयक एनडीडी, एविडेन्स एक्सन जिला कोडेनेटर, एनडीडी कम्प्यूटर सहायक जिला आसीएच कार्यालय दुमका उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment