Saturday, 31 August 2019

दिनांक-31 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1412

संथालपरगना प्रमंडल सूचना जनसंपर्क विभाग, श्रीमती शालिनी वर्मा के द्वारा गोड्डा के सूचना भवन  का औचक  निरीक्षण किया गया।महोदया के द्वारा  जिले के  कार्यालय की स्थिति एवं  कर्मियों पूछताछ की गई। महोदया के द्वारा निदेश दिया गया कि  प्रेस विज्ञप्ति  पर विशेष ध्यान दिया जाए । ताकि जिले में चलाए जा रहे हैं जनकल्याण योजनाएं पर पूर्ण रूप से प्रकाश डाला जा सके। निरीक्षण कार्यक्रम में महोदया  ने आवश्यक  दिशा-निर्देश दिए।  सूचना भवन   मे ओलचिकी भाषा का प्रयोग एवं  भवनों की मरम्मत. शौचालय की पूर्ण रूप से साफ सफाई की जाएं ।  प्रेस रिलीज एवं न्यूज़ कार्नर ऑफ दि वीक  , प्रेस रिलीज की संख्या में वृद्धि कर,  जिले के शामिल सभी प्रेस रिलीज मे वृद्धि कर  पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। महोदया के द्वारा बताया गया कि लाइट एंड साउंड विभाग के द्वारा अति शीघ्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। महोदया ने सभी जनसंपर्क कर्मी को अच्छी तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
       इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment