दिनांक-24 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1359
किसान सारथी रथ किसानों को कर रहा है जागरूक...
दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के हरिपुर पंचायत गावं हरिपुर, पंचायत बासपहाड़ी गांव बासपहाड़ी के किसानों को किसान सारथी रथ के माध्यम से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना एवं कृषि सम्मान निधि योजना की जानकारी दी गई। साथ ही विधिवत खेती करने की जानकारी वीडियो के माध्यम से दी गई। किसानों को सारथी रथ के माध्यम से धान एवं गेंहू के अलावे साग-सब्जी लगाने की भी जानकारी मिल रही है।
No comments:
Post a Comment