दिनांक- 28 मार्च 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0275
जिला समाहरणालय सभागार में चाइल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड सह जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति के बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद् अध्यक्ष जॉयस बेसरा,उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बैठक का आयोजन चाइल्डलाइन दुमका एवं ग्राम ज्योति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।उपस्थित अतिथियों का स्वागत जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र के द्वारा किया गया ।
बैठक की शुरुआत पिछले बैठक कि विवेचना से की गई, बैठक में वर्तमान में बाल संरक्षण सेवायें के तहत, किए जा रहे कार्यो को चाइल्डलाइन दुमका के विगत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 से पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रदर्शित कर अवगत कराया गया ।
बैठक में बाल श्रमिको के रेस्क्यू हेतु प्रखंड स्तर पर धावादल का गठन किए जाने का निर्देश दिया गया ।चाइल्डलाइन 1098 का निशुल्क नंबर बस पडाव, रेलवे स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालयों में दीवाल लेखन के माद्यम से करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंड विकास कार्यालयों में बाल विवाह निषेध पदाधिकारी का नाम प्लेट लगाये जाने से सम्बंधित निर्देश स्वंय जारी करेंगे।
उपायुक्त महोदय के द्वारा ऐसे बच्चे को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया, जिनके अभिभावक के द्वारा परित्यक्त कर दिया गया हो, ऐसे बच्चे जो अनाथ हो गये हो, आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा द्वारा बताया गया कि प्रत्येक थाने में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारीयों को प्रशिक्षण आगामी माह में दिया जायेगा।
जिला परिषद् अध्यक्ष जायस बेसरा द्वारा बताया गया कि बच्चो में बढ़ रहे नशा की लत के रोकथाम हेतु चाइल्डलाइन दुमका के माद्यम से बस पडाव, रेलवे स्टेशन,खदानों आदि क्षेत्रो में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि चाइल्डलाइन 1098 के माध्यम से प्राप्त बाल संरक्षण से सम्बंधित कुल - 322 मामलो का निष्पादन जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) के माद्यम से किया जाना काफी प्रशंसनीय है, साथ ही उन्होंने बताया कि चाइल्डलाइन 1098 नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चे लाभान्वित हो सके।
डायल करें 1098 जब...
● कोई बच्चा बीमार और अकेला हो
● किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो
● कोई बच्चा छोड़ दिया गया हो या गुम हो गया हो,
उसका शोषण हो रहा हो
● कोई बच्चा पिट रहा हो
● काम करवा कर बच्चे को उसकी मजदूरी न दी गयी हो
● रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो
● आप चाइल्डलाइन को अपनी सेवाएं देना चाहें
चाइल्डलाइन 24x7 घंटे चलने वाली मुफ्त, आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है।उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल और जरूरत है।राज्य सरकारों, गैर सरकारी संगठनों,शैक्षणिक संस्थानों,द्विपक्षीय और बहुपक्षीय एजेंसीयों तथा कॉरपोरेट सेक्टर के साथ
भागीदारी में यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना है।
जब आप देखें कि किसी बच्चे को मदद की जरूरत है तो कॉल करें 1098
चाइल्डलाइन दुमका के कार्यक्रम प्रबंधक आभा जी द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला शिक्षा पदाधिकारी मसूदी टुडू, सिविल सर्जन बच्चा सिंह एवं जिला बाल संरक्षण समिति के सदस्य अमरेन्द्र कुमार, अमित कुमार ने महत्वपूर्ण सुझाव दिया साथ ही बैठक में चाइल्डलाइन दुमका के केंद्र समन्यवक मधुसूदन सिंह, सलाहकार मो जीशान अली, सदस्य निक्कू कुमार, इब्नुल हसन, अनिल कुमार, शांतिलाता हेम्ब्रोम, निशा कुमारी, सनातन मुर्मू, श्रम विभाग से संतोष कुमार मंडल, यूनिसेफ से ज्योत्श्ना हेम्ब्रोम, बाल गृह से तारिक अनवर, धर्मेन्द्र कुमार पांडे ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति के दो बाल सदस्य अनुष्का एवं रणवीर कुमार उपस्थित थे |
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075