दिनांक- 25 मार्च 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0271
उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कल्याण विभाग द्वारा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से छात्र-छात्राओं को आच्छादित करने के तहत बैंक खाता खुलवाने के कार्यों का अद्यतन प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा किया गया तथा निर्देशित किया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च के उपरांत सभी बैंक प्रबंधकों से समन्वय स्थापित करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों का खाता खुलवाया जाए। वैसे बैंक शाखा जहां आवेदन अधिक मात्रा में लंबित पड़ा हुआ है, उन्हें चिन्हित करते हुए विशेष तौर पर समन्वय स्थापित कर आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में छात्रवृत्ति के आवेदन समीक्षा करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी निर्देशित किया गया कि भरे हुए फॉर्म में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे रेखांकित करते हुए बच्चों को प्रक्रिया पूर्ण करवाए। इसके लिए कॉलेज एवं विद्यालय से संपर्क स्थापित करें। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मॉनिटरिंग हेतु सूची उपलब्ध करा दे।
इसके अतिरिक्त बिरसा आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।
बिरसा आवास योजना की प्रगति की समीक्षा बी0 डी0 ओ0 भी करे।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment