Wednesday 2 March 2022

दिनांक- 26 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0199

 दिनांक- 26 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0199


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की लंबित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में उपायुक्त ने सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी को निदेश दिया कि विभागों द्वारा चयनित योजनाओं को निर्धारित समय सीमा पूर्ण करने हेतु कार्य में तेज़ी लाएं।इस दौरान सिंचाई विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि कोई भी योजना लंबित है।


शिक्षा विभाग के समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि कुल 42 एडिशनल क्लासरूम बनाए जाने हैं उपायुक्त ने निर्देश दिया कि एडिशनल क्लासरूम बनाने के कार्य को बारिश के मौसम से पूर्व पूरा कर लें। डीपीआर तैयार कर क्लासरूम निर्माण के कार्य को पूरा करें। जिले में कुल 19 स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने हेतु चयनित किया गया है।जिनमें 4 विद्यालयों में कार्य प्रारंभ हो चुका है।इसे पूरा करने हेतु 15 महीने का समय विभाग द्वारा दिया गया है। जानकारी दी गई थी 30 हाई स्कूल में डेढ़ लाख रुपए की लागत से स्मार्ट क्लास में बनाए जा रहे हैं वही 100 मिडिल स्कूल में ढाई लाख की लागत से स्मार्ट क्लासरूम बनाने का कार्य किया जाएगा। जानकारी दी गई कि नीति आयोग द्वारा 22 हाई स्कूल में साइंस लैब बनाया जाएगा। विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में आईसीटी लैब बनाया जाएगा।


उपायुक्त ने निदेश दिया कि वैसे विद्यालय जो क्षतिग्रस्त हैं उनके तोड़ने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए। वैसे सभी विद्यालय जहां पर पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था नहीं है,जल्द से जल्द उक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।


इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पशु अस्पताल का डीपीआर तैयार कर शौचालय पशु के लिए बेड पेयजल तथा आवश्यक सुविधा सुनिश्चित की जाए। जो भी राशि की आवश्यकता है वह उपलब्ध करा दी जाएगी साथ ही पशु अस्पताल में जरूरी दवा उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।


उन्होंने कहा कि पलाश मार्ट में जिले के उत्पाद बिके इसे सुनिश्चित करना है साथ ही स्थानीय मॉल में पलाश मार्ट के उत्पाद उपलब्ध रहे इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।


इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग,कल्याण विभाग, उद्योग विभाग,पीएचडी सहित अन्य विभागों के योजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिए।


इस दौरान उप विकास आयुक्त सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment