दिनांक- 28 फरवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0205
===========================
उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में झारखंड ट्राइबल डेवलेपमेंट सोसाइटी की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने दुमका जिले में संचालित संरक्षण सह सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत जिले में पशुधन वितरण योजना हेतु चयनित लाभुकों की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निदेश दिया।जानकारी दी गयी कि गोपीकांदर तथा मसलिया प्रखंड के आदिम जनजातीय परिवार को चिन्हित करते हुए योजना के माध्यम से लाभान्वित करना है।उपायुक्त ने निदेश दिया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा उसके प्रतिनिधि के साथ विचार विमर्श करते हुए लाभुकों का चयन कर लाभ प्रदान किया जाय।
उपायुक्त ने गव्य विकास की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि लाभुकों के चयन की अंतिम सूची में जनप्रतिनिधियों या उनके सदस्यों को उपलब्ध करा दें।गव्य विकास के तहत अंश दान पर दी जाने वाली सामग्री योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए दिया जाय साथ ही जिस संवेदक से समान क्रय किया जाना है उनकी पूरी जानकारी भी जनप्रतिनिधियों या उनके सदस्यों को उपलब्ध करा दें।वैसे किसान जिन्हें योजना के तहत पशु मिला है लेकिन उनके पास पशु शेड नहीं है को चिन्हित करते हुए सूची तैयार करें ताकि उन्हें अन्य योजना से पशु शेड दिया जा सके।
इस दौरान उन्होंने कल्याण विभाग द्वारा आदिम जनजातीय परिवार को पशुधन के तहत दी जाने वाली लाभ की भी समीक्षा की एवं लक्ष्य के अनुरूप लाभ प्रदान करने का निदेश दिया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment