दिनांक- 24 मार्च 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0267
दुमका जिले को शिक्षा के क्षेत्र में गति देने हेतु कई तरह के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। बच्चों को पुस्तकालय से जोड़ना तथा विद्यालयों में उचित व्यवस्था मुहैया कराना इत्यादि कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज राजकीय पुस्तकालय दुमका में उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, शिक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति में शिक्षा विभाग दुमका एवं निजी कंपनी FILO के बीच एमओयु साइन किया गया। FILO एक मोबाइल एप है जिसके माध्यम से सभी बच्चें घर बैठे पढ़ाई कर पाएंगे साथ ही अपने सारे डाउट्स क्लियर कर पाएंगे। इस दौरान वहां उपस्थित प्रधान अध्यापकों,शिक्षकों एवं बच्चों के मोबाइल में एप डाउनलोड कराया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि आज संचार माध्यमों के दौर में ऑनलाइन एजुकेशन बहुत ही महत्वपूर्ण हो चुका है। इस एप के माध्यम से बच्चों को पठन पाठन में काफी सुविधा प्राप्त होगी। स्कूली बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो उसका समाधान ऑनलाइन ही बताया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी बच्चों को प्रेरित करते हुए कई बातें बताई। मौके पर विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, बच्चें, शिक्षक संघ के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment