Thursday, 24 March 2022

दिनांक- 22 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0260

 दिनांक- 22 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0260


आज मंगलवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता पर जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जलसहियाओं के साथ जल गुणवत्ता के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही जल जांच के सम्बंध में जानकारी दी गयी। जल संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जलसहियाओं को जल जीवन मिशन के तहत ग्राम कार्य योजना बनाने, जल संरक्षण, सैनिटरी सर्वे एवं सोक पिट बनाने के संबंध में विस्तार से जानकारियां साझा की गई।  विश्व जल दिवस का मुख्य उद्देश्य सभी को सुलभ जल पहुंचाना हैं। इस दौरान जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया गया। उपायुक्त ने बताया कि पानी बचाना हम सभी मनुष्यों का कर्तव्य होना चाहिए। हमें स्वयं भी पानी बचाना चाहिए और दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित हो। उन्होंने कहा कि पानी का उपयोग समुचित तरीके से करें, क्योंकि यह एक अनमोल संम्पदा है।ग्राम सभाओं के माध्यम से हमें ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना होगा। हमें पीने और सिंचाई के लिए और भूगर्भिय जलस्तर को बेहतर बनाने के लिए कितने पानी की आवश्यकता होगी। इसपर विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पानी बहकर निकल जाता है। हमें बहते पानी की गति को कम कर उसे गांव के नालों में बोरीबांध बनाकर रोकना है। ऐसा करके हम जल संकट की समस्या से उबर सकते हैं। साथ ही उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि अगर जल संरक्षण को लेकर हम चिंता नहीं करते हैं, तो आने वाले दिनों में हमें भीषण जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि जल की महत्ता को समझना अतिमहत्वपूर्ण है ताकि कृषि गतिविधियों को भी व्यापक स्तर पर बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि जल स्त्रोतों की जांच एवं जल गुणवत्ता की महत्ता आमजनों को बताई जानी चाहिए ताकि शुद्ध पेयजल के प्रति लोग जागरूक हो सके। इसमें उन्होंने जलसहियाओं की भूमिका को अहम बताया। उन्होंने कहा कि महिलाएं सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रही हैं इसी प्रकार समाज के सभी वर्गों को इस दिशा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। 


इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा जल गुणवत्ता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जलसहिया बहनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में कार्यपालक अभियंता 01 एवं 02, सभी प्रखंड के कनीय अभियंता सभी सहायक अभियंता, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिक्षक, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, दुमका, सभी प्रखंड के प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबलाईजर व अन्य उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment