Thursday, 24 March 2022

दिनांक- 22 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0259

 दिनांक- 22 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0259


उपायुक्त ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जन शिकायत निराकरण का आयोजन किया। इस दौरान जिले के दूर-दराज से आए फरियादियों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखते हुए समाधान की गुहार लगाई। उपायुक्त ने एक-एक कर सभी की समस्याओं और शिकायतों को ध्यान से सुना और प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया।

इस दौरान जिले के कई गांवों के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। जन शिकायत निराकरण के दौरान शिकारीपाड़ा प्रखंड के गोविंदा मंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति हेतु उपायुक्त के समक्ष अपनी बात रखी। जिसपर उपायुक्त ने संबंधित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में गोचर जमीन, राज्य वृद्धावस्था/विधवा पेंशन, राशन कार्ड इत्यादि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। 

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment