Monday, 21 March 2022

दिनांक- 15 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0253

 दिनांक- 15 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0253


संप्रेक्षण गृह में होली मिलन समारोह का आयोजन


दुमका के संप्रेक्षण गृह में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली को लेकर किशोरों में जबर्दस्त उत्साह और उमंग देखा गया। यहां किशारों ने जमकर होली खेली। गाजे-बाजे के साथ किशोरों ने होली के गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए। होली पर्व पर पारंपरिक पकवान भी बनाये गए। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर ने सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का ही त्योहार नहीं बल्कि यह वह रंग है जो हम दूसरों के जीवन में भरते हैं। किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान दण्डाधिकारी बिजय कुमार यादव ने कहा कि रंगों का त्योहार होली आपसी सदभावना का प्रतीक है। होली के रंग वातावरण को उल्लास और उत्साह से भरने के साथ खुशियां फैलाते हैं। संप्रेक्षण गृह में रह रहे किशोरों को शिक्षा के साथ अलग-अलग तरह की गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है ताकि उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके और वह समाज के मुख्य धारा में वापस लौट पाएं। होली उत्सव के तहत हुए आयोजन में प्रधान दण्डाधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड बिजय कुमार यादव, जेजेबी की महिला सदस्य किरण तिवारी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा, विवेक राज, सुरेश उरांव व शैलेंद्र कुमार नापित, सीडब्ल्यूसी सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी अनिल मोहन ठाकुर,  गृहपति अब्दुल गफ्फार, काउंसलर सुबोध कुमार, मोहिनी हेंब्रम, शिक्षक सुमित कुमार व अरविंद कुमार साह और जेजेबी के सहायक कैसर इमाम आदि भी शामिल हुए और सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। 

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment