Monday 21 March 2022

दुमका 12 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -245

 दुमका 12 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -245


बाल कल्याण समिति ने सीआईएसएस बच्ची को भेजा बालिका गृह

परिवार को नगर परिषद के आश्रय गृह में किया गया आवासीत

राइट टू फूड के तहत परिवार को डीएसओ ने दिलवाया अनाज


दुमका चाइल्डलाईन के केन्द्र समन्वयक मधुसूदन सिंह ने शनिवार को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष 12 वर्षीय एक ऐसी बालिका को प्रस्तुत किया जो दिनभर दुमका के प्राईवेट बस स्टैण्ड और आसपास में भीख मांगती थी और रात में अपनी मां के साथ बस स्टैण्ड में ही होटल के बाहर जमीन पर सो जाया करती थी। बाल कल्याण समिति ने इस बच्ची को चिल्ड्रेन इन स्ट्रीट सिचुएसन (सीआईएसएस) के रुप में चिन्हित करते हुए उसके पुनर्वास की कार्रवाई शुरू कर दी है। सीडब्ल्यूसी सदस्य डा राज कुमार उपाध्याय ने बालिका और उसकी मां का  ब्यान दर्ज किया। बालिका की मां ने बताया कि वह मसलिया के सुगापहाड़ी पंचायत की रहनेवाली है और उसकी शादी जामताड़ा के फतेहपुर में हुई है। बेटी के अलावा उसका डेढ़ साल का बेटा भी है। बेटा जब गर्भ में था तब ही पति ने उसे छोड़ दिया और बाद में पिता ने भी घर से निकाल दिया। वह अपने अंधे भाई और दो बच्चों के साथ पिछले चार महिनों से दुमका के प्राईवेट बस स्टैण्ड में रहती है और पूरा परिवार भीख में मिले रुपयों से गुजारा करता है। राशन कार्ड में उसका, भाई और बच्चों का नाम तो है पर कार्ड पिता ने रख लिया है जिस कारण उसे राशन भी नहीं मिलता है। बालिका ने समिति को कहा कि वह पांचवीं तक पढ़ी है और आगे पढ़ाई करना चाहती है। बाल कल्याण समिति ने बालिका को अपने देखरेख और संरक्षण में लेते हुए उसे बालगृह (बालिका) में आवासीत कर दिया। समिति ने नगर परिषद के सिटी मिशन मैनेजर बिजय कुमार बेसरा से संपर्क कर बालिका के मां, उसके भाई और मामा को तात्कालिक रूप से नगर परिषद द्वारा शहर के सराय रोड में संचालित आश्रय गृह में आवासीत करवाया। इस परिवार को राइट टू फूड के तहत राशन दिलवाने और अलग राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए समिति ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास से संपर्क किया। डीएसओ संजय कुमार दास ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आश्रय गृह पहुंचते ही परिवार को अनाज उपलब्ध करवा दिया। उन्होंने बताया कि मसलिया में बने राशन कार्ड में इस महिला, उसके भाई और बच्चों का नाम डिलिट कर इनके लिए नया राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।                     जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (डीसीपीओ) प्रकाश चंद्र ने लोगों से अपील की है कि यदि वह 18 वर्ष से कम उम्र के किसी बालक या बालिका को सड़क पर काम करते या भीख मांगते हुए देखते हैं तो इसकी सूचना बाल कल्याण समिति या चाइल्डलाईन को इसकी सूचना दें। ऐसे बच्चों को सीआईएसएस के रूप में चिन्हित कर उन्हें समाज कल्याण विभाग की स स्पॉन्सरशिप स्कीम से जोड़ा जायेगा और उनके पुनर्वास के लिए बच्चे के परिवार को पात्रता के आधार पर सरकारी योजनाओं से प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जोयगा।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment