Tuesday, 8 March 2022

दिनांक- 8 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0224

 दिनांक- 8 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0224


जेजेबी के प्रधान दण्डाधिकारी ने किशोरों को दिया दो बॉलीबाल


किशोर न्याय (बालकों का संरक्षण और देखरेख) अधिनियम 2015 का उद्देश्य विधि विरूद्ध किशोंरों का पुनर्वास करना है। दुमका का किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति 18 वर्ष से कम आयु के बालक और बालिकाओं के पुनर्वास की दिशा में सतत् प्रयत्नशील है। संप्रेक्षण गृह में रह रहे सीसीएल किशोरों  के लिए किशोर न्याय बोर्ड द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा खेलकूद एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की गतिविधियां की जा रही हैं। इसी के तहत सोमवार को जेजेबी के प्रधान दण्डाधिकारी बिजय कुमार यादव के द्वारा संप्रेक्षण गृह के किशारों के लिए दो बॉलीबॉल दिया गया। उन्होंने खुद भी किशोरों के साथ बॉलीबाल खेला और उन्हें प्रोत्साहित किया। इससे पूर्व सोमवार को संप्रेक्षण गृह के किशोरों के लिए जेजेबी के आदेश के तहत दो डब्बा बैडमिंटन का शटल दिया गया था। बैडमिंटन शटल और बॉलीबाल पाकर किशोर काफी खुश और उत्साहित देखे गये।


 जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि संप्रेक्षण गृह में रह रहे किशोरों के पुनर्वास को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) सह चिल्ड्रेन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश, जेजे बोर्ड के प्रधान दण्डाधिकारी, महिला सामाजिक कार्यकर्ता और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव काफी संवेदनशील हैं। हाल ही में किशोरों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाया गया था और अब उन्हें खेल सामग्री दी गयी है। संप्रेक्षण गृह में रह रहे किशोरों को समाज के मुख्यधारा से वापस जोड़ने के लिए सतत् प्रयास जारी है। संप्रेक्षण गृह में बॉलीबाल प्रदान करने के मौके पर जेजेबी की सदस्य किरण तिवारी, सीडब्ल्यूसी सदस्य रंजन सिन्हा एवं कुमारी विजय लक्ष्मी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी अनिल मोहन ठाकुर, प्रोबेशन ऑफीसर दिव्यांशु शेखर, गृहपति अब्दुल गफ्फार, काउंसलर सुबोध कुमार, मोहिनी हेंब्रम, शिक्षक सुमित कुमार व अरविंद कुमार साह और जेजेबी के सहायक कैसर इमाम आदि भी मौजूद थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment