दिनांक- 15 मार्च 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0250
उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में नेशनल रुबर्न मिशन के तहत जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य रूप से नेशनल रुबर्न मिशन के तहत बेहराबांक क्लस्टर के पंचायत बेहराबांक तथा रामपुर में विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यो की विस्तृत रूप से चर्चा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया गया।
उपायुक्त ने नेशनल रुबर्न मिशन के द्वारा किये जाने वाले कार्यों को गंभीरता से लेने का निदेश सभी विभागों को दिया।कहा कि सभी विभाग कार्यों को जल्द से जल्द पूर करें।सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता से करें।
जानकारी दी गयी कि बेहराबांक क्लस्टर में 2725 हाउस होल्ड हैं।विभिन्न विभागों के कई योजनाओं से इस क्लस्टर को आच्छादित किया जाना है।क्लस्टर में 225 सोलर लाइट लगाए गए हैं।सप्ताह में एक दिन मोबाइल हेल्थ यूनिट इस क्लस्टर में उपस्थित रहेंगे।2.5किमी के कुल 79 पीसीसी रोड का निर्माण किया जाना है जिनमें 47 पीसीसी रोड का निर्माण पूरा हो गया है।मुद्रा लॉन से ऑटो रिक्शा स्थानीय लाभुकों को उपलब्ध कराया जाना है।59.24500 लाख रुपये की लागत से 8 मॉडल स्कूल स्मार्ट क्लास रूम के साथ निर्माण किया जाना है।+2 पिछड़ी जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कुरुवा का 33.29500 लाख रुपये की लागत से अप ग्रेडेशन किया जाना है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभागों के लिए जो कार्य आवंटित है वह ससमय पूरा हो,इसे सुनिश्चित करें।जो भी कार्य किये जा रहे हैं उसके गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हो इसका ध्यान रखें।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने नेशनल रुबर्न मिशन के तहत बेहराबांक क्लस्टर के पंचायत बेहराबांक तथा रामपुर में विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment