Thursday 10 March 2022

दिनांक- 10 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0236

 दिनांक- 10 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0236


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा का किया निरीक्षण-दिया कई महत्वपूर्ण निदेश


कहा-मरीजों की बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाय


मरीजों को नहीं हो किसी प्रकार की कोई कठिनाई, इसका विशेष ध्यान रखें


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा का उपायुक्त ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से अधिकारियों को निदेश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों की बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाय।कहा कि मरीजो को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें।


उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी वार्डों का निरीक्षण किया तथा सभी वार्ड में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश दिया।कहा कि वार्ड में साफ सफाई उच्च स्तर की रहे इसे सुनिश्चित करें।साथ ही पूरे अस्पताल परिसर में साफ सफाई का बेहतर माहौल रहे।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित शौचालय साफ रहे ताकि मरीज एवं स्टॉफ इसका उपयोग कर सकें।


इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित जर्जर भवन को नियमानुसार ध्वस्त करने का निदेश दिया।


उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया।निदेश दिया कि वैक्सीन की एक भी डोज़ बर्बाद नहीं हो इसका ध्यान रखें।


इस दौरान उप विकास आयुक्त सहित वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment