Thursday 10 March 2022

दिनांक- 10 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0234

 दिनांक- 10 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0234


उपायुक्त की अध्यक्षता में जामा प्रखंड स्थित आरसेटी बिल्डिंग आरसेटी की बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं हेतु चयनित लाभुकों के प्रशिक्षण हेतु चर्चा की गयी साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभुकों को संबंधित योजना से आच्छादित करने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया।


जानकारी दी गयी कि 2021-22 में आरसेटी द्वारा 545 लोगों को ट्रेनिंग दी गयी।साथ ही वर्ष 2022-23 में 800 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है।जितने लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है उन सभी लोग का आय सृजन हुआ है अथवा नहीं इसकी जांच करें।जिन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हों यह महत्वपूर्ण है।


उपायुक्त ने कहा कि फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जुड़ी महिलाओं को आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाने का कार्य किया जाय।वैसे महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर ट्रेनिंग दें जो पूर्व में हड़िया दारू के व्यापार से जुड़ी थीं। उन्होंने कहा कि आरसेटी के माध्यम से जो भी प्रशिक्षण दी जा रही हैं,उससे संबंधित पैम्फलेट स्थानीय भाषा में तैयार कर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।


जानकारी दी गयी कि वर्तमान में आरसेटी के माध्यम से कई ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाये जा रहे हैं।


उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा जिन्हें गाय दी जा रही है उन्हें आरसेटी के माध्यम से मिल्क प्रोडक्ट बनाने की ट्रेनिंग दी जाए। डेयरी प्रोडक्ट से रिलेटेड प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाए।


उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा सीएमईजीपी के तहत ऋण देने का प्रावधान है।उन्होंने कहा प्रशिक्षण देकर लोगों को ऋण उपलब्ध कराया जाय ताकि वे जिस कार्य हेतु ऋण ले रहे वह कार्य बेहतर ढंग से कर सकें।


उन्होंने कहा कि रोजगार मेला में जिस ट्रेड के लोग आते हैं।उनकी सूची आरसेटी को उपलब्ध करा दिया जाय ताकि आरसेटी के द्वारा उक्त ट्रेड के अनुसार प्रशिक्षण उपलब्ध करा दिया जाय।


उन्होंने कहा कि बैंक सरकार की योजना की राशि योग्य लाभुकों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई। केसीसी छात्रवृत्ति से संबंधित आवेदनों का निष्पादन मिशन मोड में करें।आरसेटी से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन ससमय करें। आपका थोड़ा सा प्रयास सरकार की योजनाओं की राशि योग्य लागू को तक पहुंचाने में मदद करेगी। उन्होंने एसबीआई जामा को छात्रवृत्ति तथा केसीसी आवेदनों के निष्पादन करने का निर्देश दिया।


उन्होंने पीएमईजीपी से प्राप्त विभिन्न शाखाओं में लंबित24 आवेदनों को समय निष्पादित करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा अंचल अधिकारी जामा सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment