Wednesday, 2 March 2022

दिनांक- 23 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0186

 दिनांक- 23 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0186


उपायुक्त द्वारा आज बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शिकारीपाड़ा एवं गोपीकान्दर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल को और बेहतर तरीके से संचालित कराने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को कई निदेश दिए गए। 


अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखने तथा ओपीडी सेवा हेतु आने वाले मरीजों तथा उनके स्वजनों के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में चेयर की व्यवस्था की जाय। इसके अतिरिक्त आगन्तुकों की सुविधा हेतु मुख्य प्रवेश द्वार के समीप हेल्प डेस्क काउण्टर लगाया जाये ताकि मरीज अथवा उनके स्वजनों को सभी प्रकार की सूचनाएँ हेल्प डेस्क से प्राप्त हो सके।


इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि आपातकालीन व्यवस्था के तहत रात्रि में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर सेवा प्रदान करने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय ताकि रात्रि में मरीजों का समुचित उपचार किया जा सके एवं उन्हें जिला अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़े।


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शिकारीपाड़ा में डेंटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध करायी गयी है, परन्तु एक्स-रे सेवा प्रदान नहीं की जा रही है। जिस पर उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में किसी सुयोग्य टेकनिशियन को मशीन संचालन का प्रशिक्षण दिलाकर उक्त सेवा यथाशीघ्र प्ररंभ करायी जाये। सिविल सर्जन, दुमका को निर्देशित किया गया कि जिला अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान कराया जाये, ताकि मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन दुमका एवं संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment