Monday 21 March 2022

दिनांक-15 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-255

 दिनांक-15 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-255


जिले में अवैध खनन को रोकने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिला खनन पदाधिकारी कृष्णा कुमार किस्कु की अगुवाई में गोपीकांदर अंतर्गत ओडमो, मधुबन एवं चिरुडीह पंचायत के खनन क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में कुल 9 अवैध माइंस को जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया। ताकि अवैध रूप से कोयला का निकासी ना हो सके। इसी क्रम में स्थल निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन द्वारा 2 टन कोयला,मोटर पंप सहित खनन में उपयोग किए जाने वाले कई सामग्री जप्त किया गया। साथ ही बालू के अवैध उठाव को रोकने के उद्देश्य से रास्ता काटने सहित कई जरूरी कदम उठाए गए।  इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई।


अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में राजस्व चोरी की ऐसी सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर  पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार, अंचल अधिकारी गोपीकंदर, वन विभाग के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment