Wednesday, 9 March 2022

दुमका 08 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -230

 दुमका 08 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -230


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में वायु सेना द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में एयर फोर्स बिहटा ,पटना के विंग कमांडर ए. प्रदीप रेड्डी द्वारा विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों से आए शिक्षकों को वायु सेना में भर्ती छात्र छात्राओं को भर्ती करने हेतु जागरूक किया गया। 

उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में दुमका जिले से बहुत कम युवा भारतीय वायु सेना में रजिस्ट्रेशन करते हैं। जिले में विभिन्न विभागों एवं कॉलेजों के सहयोग से जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करना होगा। इसके बारे में स्कूल कॉलेजों में ग्रुप डिस्कशन होनी चाहिए। 

उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र के छात्र वायु सेना में भर्ती हो सकते हैं। 12th पास से लेकर बी टेक तक के पद एवं प्रोसेस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। 

उन्होंने उपायुक्त से कहा कि आपके सहयोग से ही दुमका जिला के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं वायु सेना में भर्ती होने हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जरूरत है उनमें जागरूकता लाने की। प्रेजेंटेशन और वीडियो क्लिप्स के माध्यम से विंग कमांडर रेड्डी द्वारा एयर फोर्स की कई प्रेरक जानकारियां दीं गई। 

उन्होंने कहा कि भारतीय वायु से संबंधित सभी जानकारियां www.airmenselection.cdac.in एवं एप्प- MY IAF पर उपलब्ध है।  

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया-फेसबुक पेज-@IndianAirForce, ट्वीटर-@Iaf_mcc, इंस्टाग्राम-@IndianAirForce_mcc पेज पर भारतीय वायु सेना से संबंधित जानकारी साझा की जाती है। 


उपायुक्त ने उन्हें कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग पूरा मिलेगा।युवाओं  के बीच जागरूकता लाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। उपायुक्त ने विंग कमांडर ए. प्रदीप रेड्डी से कहा कि हमारे जिले में एनसीसी की बहुत ही एक्टिव छात्राएं  हैं एनसीसी की छात्राओं के भी एक सेमिनार का आयोजन किया जाए। 

ताकि वो भी अपना कैरियर वायु सेना में बना सके। 

अंत में विंग कमांडर ए प्रदीप रेड्डी द्वारा उपायुक्त को एयर फोर्स स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment