Tuesday 29 March 2022

दिनांक- 25 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0270

 दिनांक- 25 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0270


बाल श्रमिक को किया गया रेस्क्यू, सीडब्ल्यूसी ने भेजा बालिका गृह

हंसडीहा का एक डीलर साढ़े तीन साल से बच्ची से करवा रहा था काम

*बाल श्रम के मामले में श्रम विभाग के माध्यम से सीडब्ल्यूसी करेगी कार्रवाई *

जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के एक जविप्र डीलर के घर से एक बच्ची को रेस्क्यू किया गया है। बाल कल्याण समिति ने इस 13 वर्षीय बच्ची को अपने देखभाल और संरक्षण में बालगृह (बालिका) में आवासीत कर दिया है। डीलर पर बाल श्रम के मामले में कार्रवाई की जा रही है। दरअसल चाइल्डलाईन को हेल्पलाइन नं. 1098 पर हंसडीहा के एक जविप्र डीलर के घर में बच्ची से घर का कामकाज करवाने की शिकायत मिली थी। चाईल्डलाइन दुमका के केन्द्र समन्वयक मधुसुदन सिंह ने हंसडीहा थाना पुलिस की मदद से अपनी टीम के साथ मिलकर इस बच्ची को रेस्क्यू किया। शुक्रवार को चाइल्डलाइन टीम सदस्य शांतिलता हेम्ब्रम ने इस बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय एवं कुमारी विजय लक्ष्मी ने जरमुण्डी थाना क्षेत्र में रहनेवाली बालिका का बयान दर्ज किया। बालिका ने अपने बयान में बताया कि उसकी मां, दादा और दादी की मृत्यु हो चुकी है। उसके पिता अधिकांश समय घर से बाहर रहते हैं और कभी कभार ही घर आते हैं। वह कभी स्कूल नहीं गयी। साढ़े तीन साल पूर्व हंसडीहा के उक्त डीलर ने उसे बिहार के कहलगांव में रहनेवाली अपनी बड़ी बेटी के घर पर बच्ची की देखभाल और घरेलु कामकाज के लिए रख दिया था। चार माह पहले वह उसे हंसडीहा ले आया और उससे घर का झाड़ू, बरतन, खाना, कपड़ा सफाई एवं अन्य काम करवाता था और बदले में कोई मजदूरी भी नहीं देता था। वह कहता था कि बदले में वह उसे खाना और कपड़ा दे रहा है, वही बहुत है। उससे बाल श्रम करवाया जाता था। समिति ने इस मामले की सूचना लेबर सुपरिटेंडेंट शैलेन्द्र कुमार साह को दी है ताकि उक्त डीलर से जुर्माना वसूलने सहित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके। यहां बता दें कि इस बच्ची के छोटे भाई और बहन पहले से बालगृह बालक एवं बालिका में आवासीत हैं। उन्हें चाइल्ड ट्रैफकिंग के मामले में रेस्क्यू किया गया था।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment