Wednesday, 2 March 2022

दुमका 26 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -201

 दुमका 26 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -201


उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखंड कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी,दुमका सदर द्वारा दिव्यांग जनों के UDID बनाये जाने एवं लंबित आवेदन पत्रों के शीघ्र निष्पादन हेतु अंचल अधिकारी, दुमका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, दुमका सदर एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका, बालविकास परियोजना कार्यालय दुमका के साथ समीक्षा बैठक किया गया। समीक्षा बैठक में

स्वामी विवेकानन्द, निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत अभी तक कुल 947 आवेदन पत्र जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को भेजा गया है। शेष आवेदन पत्रों को शीघ्र ही जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग भेजा जाना है, इसके लिए सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को निदेश दिया गया कि सेविका सहायिका के माध्यम से अविलंब आवेदन पत्र प्राप्त किया जाए। साथ ही इस कार्य में सहयोग के लिए प्रखण्ड के क्षेत्रिय कर्मीयों को भी लगाया जाए।

दुमका नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं0-01 से वार्ड नं0-08 तक के लाभुकों का आवेदन पत्र महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा और वार्ड नं0-09 से 22 तक के लाभुकों का आवेदन पत्र राजस्व उपनिरीक्षक के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा।

दिव्यांग जनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका में 1 मार्च 2022 से 15 अप्रेल 2022 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसका बृहत पैमाने पर प्रचार प्रसार करने के लिए सभी क्षेत्रिय कर्मीयों को निदेशित किया गया। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment