Wednesday, 2 March 2022

दिनांक- 24 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0192

 दिनांक- 24 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0192


चाईल्डलाइन ने बालिका को सीडब्ल्यूसी के समक्ष किया प्रस्तुत


समिति ने बालिका को भेजा बालगृह, घरवालों को दी गयी सूचना


एक बालिका को उसकी बुआ स्कूटी से लेकर दुमका बस स्टैण्ड आयी और उसे वहीं छोड़ कर चली गयी। भटकती हुई इस बच्ची के बार में रेड क्रॉस भवन में वैक्सीनेशन कार्य में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मी राजीव कुमार ने सीडब्ल्यूसी सदस्य को बच्ची के बारे में सूचना दी। सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर चाईल्डलाईन दुमका के केन्द्र समन्वयक मधुसूदन सिंह ने टीम मेंबर शांतिलता को भेजकर बालिका को अपने जिम्मे में लिया और उसे समिति के समक्ष बुधवार को प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति ने सामाजिक कार्यकर्ता सच्चिदानंद सोरेन के माध्यम से अनिल मुर्मू से बालिका के भटकते हुए पाये जाने और उसके द्वारा दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरई गांव में घर बताये जाने की जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से बच्ची के परिवार इस बारे में सूचना देकर सीडब्ल्यूसी कार्यालय बुलाया गया पर अभिभावक नहीं आये। यह भी सूचना मिली कि बच्ची की बुआ दुमका के चांदोपानी गांव में रहती है। बाल कल्याण समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय और कुमारी विजय लक्ष्मी ने बालिका का बयान लिया जिसमें उसने बताया कि वह तीन बहन और पांच भाई है। कुछ दिनों पूर्व बुआ उसे गांव से ले आयी है। बुधवार को उसकी बुआ उसे स्कूटी में बैठा कर दुमका लेकर आयी और बस स्टैण्ड के पास उसे उतार कर बिना कुछ बताये चली गयी। समिति ने बालिका को देखभाल और संरक्षण के लिए धधकिया स्थित बाल गृह (बालिका) में आवासीत कर दिया है। बालिका के अभिभावकों को समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।


============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment