Monday, 21 March 2022

दिनांक- 11 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0240

 दिनांक- 11 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0240


शुक्रवार को उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने खनन टास्क फोर्स की पिछली बैठक में अवैध खनन को बंद करने के विरुद्ध हुए कार्यों की जिला खनन पदाधिकारी से जानकारी ली। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी को अवैध खनन पर विशेष ध्यान देने एवं उनके क्षेत्र में प्रत्येक अवैध मुहानों को बंद कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उनके क्षेत्र में लगाए गए चेक नाकों का नियमित रूप से निरीक्षण कर अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही जिले में नए चेकपोस्ट अधिस्ठापित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में स्थित चेक नाकों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य की जानकारी देने एवं वन एवं खनन चालान सहित सभी तरह के दस्तावेजों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अवैध खनन को रोकने हेतु उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी  को क्षेत्र भ्रमण कर अवैध मुहानों सहित अवैध खनन के विरुद्ध कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, पुलिस अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

.


No comments:

Post a Comment