Sunday, 6 March 2022

दुमका 04 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -211

 दुमका 04 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -211


दुमका प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा सदर प्रखण्ड अंतर्गत जेएसएलपीएस के नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा सदर प्रखण्ड अंतर्गत आसनसोल पंचायत के मुड़ाबहाल, घासीपुर पंचायत के घासीपुर, बड़तल्ली पंचायत के बड़तल्ली, गोलपुर पंचायत के चांदोपानी ( पहाड़ के नीचे), गाँधी मैदान, गादीकोरैया पंचायत के गादीकोरैया ( रोड के किनारे) में फूलो-झानो आर्शीवाद अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा । ताकि अधिक से अधिक लोग हड़िया दारू छोड़कर फूलो-झानो आर्शीवाद अभियान से जुड़कर योजना का लाभ ले सके । विदित हो कि सदर प्रखण्ड अंतर्गत अभी तक 414 लाभुको को फूलो-झानो आर्शीवाद योजना का लाभ दिया गया है। इस कार्यक्रम में,  बीपीओ मनरेगा संजीव प्रसाद, जेएसएलपीएस के बीपीएम निर्मल कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment