दिनांक- 23 मार्च 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0264
उप विकास आयुक्त-सह-कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद्, दुमका की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति' (DLC) की सम्पन्न बैठक में "प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना" के अंतर्गत जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि देश में मछली पालन को बढ़ावा देने, मत्स्य कृषकों की आय दुगनी करने, मत्स्य पालन के क्षेत्र में रोजगार सृजन एवं फसलोत्तर क्षति (Post Harvest Losses) को 25% से घटाकर 10% करने आदि कार्यों हेतु महत्वाकांक्षी योजना प्रथम चरण में 5 वित्तीय वर्षों 5 के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक लागू की गई है, इस योजना का उद्देश्य मछली उत्पादन और उत्पादकता गुणवत्ता, प्राद्योगिकी के बुनियादी ढांचे और मत्स्य पालन प्रबंधन ढांचा और मछुआरों के कल्याण की स्थापना, आधुनिकीकरण एवं मजबुती प्रदान करना है।
इस योजनान्तर्गत सामान्य एवं अ0ज0जा0/अ0जा0 कोटि के लाभुकों को इकाई लागत का क्रमशः 40% एवं 60% सरकारी अनुदान देय है, साथ ही सभी कोटि की महिला लाभुकों को इकाई लागत का 60% सरकारी अनुदान देय है, शेष राशि लाभुक का
अंशदान होगा।
आज की DLC की बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के आलोक में 06 विभिन्न योजनान्तर्गत यथा - ग्रो आउट तालाब का निर्माण, बायोफ्लॉक तालाबों का निर्माण, बायोफ्लॉक टैंक, आईस बॉक्स के साथ मोटरसाईकिल, मछली बिक्री के
लिए आईस बॉक्स के साथ तीन पहिया वाहन (ई-रिक्शा भी) हेतु 38 लाभुकों का चयन किया
गया।
अतिरिक्त इसके आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 09 विभिन्न योजनाओं हेतु यथा बायोफ्लॉक तालाबों का निर्माण, बायोफ्लॉक टैंक, मध्यम आर0ए0एस0, फिश कियोस्क, ओरनामेण्टल फिश ब्रिडिंग एवं रियरिंग इकाई, आईस बॉक्स के साथ
मोटरसाईकिल, मछली बिक्री के लिए आईस बॉक्स के साथ तीन पहिया वाहन (ई-रिक्शा भी) 72 लाभुकों का DLC द्वारा राज्य स्तरीय समिति को प्रेषण हेतु अनुमोदित किया गया।
विशेष महत्वपूर्ण के रूप में हवाई अड्डा, दुमका के पास Water Logged Area में Integrated Aqua Park के निर्माण करने का प्रस्ताव राज्य स्तरीय समिति को प्रस्ताव प्रेषण हेतु DLC द्वारा सहमति प्रदान की गई, Integrated Aqua Park में नवीनतम् मात्स्यिकी गतिविधियों सहित Eco-park का भी निर्माण कराया जाएगा। Integrated Aqua Park निर्माण की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2020-21 में हजारीबाग जिला के लिए प्राप्त है। केरल में मत्स्य विभाग द्वारा भी Integrated Aqua Park बनाया जा रहा है। इसकी लागत लगभग 100 करोड़ की होगी जिसमें केन्द्र सरकार का अंशदान 60% एवं राज्य सरकार का अंशदान 40% होगा। Integrated Aqua Park में उत्तम गुणवत्ता के मत्स्य बीज उत्पादन हेतु फार्म, नई प्रजातियों का मछली पालन, RAS, Biofloc pond/Tank, Fish Procesting Unit, रंगीन मछली घर, मात्स्यिकी संग्राहालय, Water Sports & Angling की सुविधा रहेगी।
साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए संचालन किए जाने वाली संभावित योजनाओं का अनुमोदन प्राप्त किया गया।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment