Wednesday, 2 March 2022

दिनांक- 24 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-191

 दिनांक- 24 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-191


आज गुरुवार को जिला जल प्रयोगशाला दुमका में आयोजित पेयजल स्रोत के जल जॉच हेतु FTK कीट एवं H2S Vial का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें प्रखण्ड सरैयाहाट, जामा तथा रानेश्वर प्रखण्ड के जल सहियाओं को विसतार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 02 के द्वारा अवगत कराया गया कि आपके पंचायतो में अवस्थित जल स्रोतों की जल गुणवता की जॉच समय-समय पर करने की आवश्यकता है। चूकि जलसहिया ग्रामस्तर पर पेयजल स्वच्छता विभाग का अभिन्न अंग है एतव् सक्रिय रहकर उन्हें FTK किट एवं H2S Vile द्वारा रसायनिक एवं जिवाणु जनित जल जॉच करते रहना चाहिए ताकि ग्रामिणों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो एवं इस संबंध में समुदाय को जागरूक किया जा सके। इस कार्यक्रम में कार्यपालक अभिंयता सह सदस्य सचिव 02, कनीय अभियंता अनुप कुशवाहा एवं लेव टेक्नीशियन मोजुद थे।


============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment