Wednesday, 2 March 2022

दिनांक- 23 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0188

 दिनांक- 23 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0188


उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने विभाग की योजनाएं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना आदि की समीक्षा की तथा योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिला अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी में लाइब्रेरी स्थापित करने हेतु कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। जिसके तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी में बच्चों को लाइब्रेरी की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युत,पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधा दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने हेतु बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गंभीरता से कार्य करते हुए लक्ष्य प्राप्त कर सूचित करें। 

बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे। 

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment