Monday 21 March 2022

दिनांक- 11 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0241

 दिनांक- 11 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0241


उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला यूनिफाइड कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की।


उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करें तथा अधिक से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें। निदेश दिया कि इस माह शिकारीपाड़ा के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कम से कम 3 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना सुनिश्चित करें।साथ ही उन्होंने शिकारीपाड़ा के झिकरा जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का निदेश दिया।


बैठक में उन्होंने बालीडीह से महुआगढ़ी के पथ निर्माण की योजना की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि कार्य मे गुणवत्ता से किसी प्रकार की समझौता नहीं किया जाय।काठीकुंड के आमगाछी के खराब सोलर वाटर सप्लाई को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निदेश दिया।जानकारी दी गयी कि सिलंगी से ओड़मो तक का पथ निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।


उपायुक्त ने एसएसबी के अधिकारी को निदेश दिया कि एसएसबी कैम्प के आसपास के विद्यालयों की सूची प्राप्त कर अपने समयानुसार विद्यालय जाकर बच्चों को  शारीरिक शिक्षा के साथ साथ विषय की शिक्षा देने का प्रयास करें।उन्होंने एसएसबी के अधिकारी से कहा कि जगह उपलब्ध कराएं जिला प्रशासन उक्त स्थान पर पुस्तकालय खोलने का कार्य करेगी ताकि स्थानीय बच्चों को पढ़ने का एक बेहतर विकल्प मिल पाए।


उपायुक्त ने कहा कि एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर बच्चों को उनके कैरियर के बारे में जागरूक करने का कार्य करें।


बैठक में पुलिस अधीक्षक,जिला वन पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment