Monday, 21 March 2022

दुमका 14 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -249

 दुमका 14 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -249


वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंधन समिति की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले में डीएमएफटी फंड की राशि से कई प्रस्तावित योजनाओं पर सहमति प्राप्त कर उसे कमेटी के समक्ष पारित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले प्रबंधकीय समिति के पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में हुए कार्यों की जानकारी ली।


उपायुक्त ने डीएमएफटी निधि से ली गई योजनाओं के संबंध में समिति के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा करने के उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिए। वही उपायुक्त ने बैठक के दौरान डीएमएफटी के तहत जिले के अलग-अलग प्रखंडों में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ससमय कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया। साथ ही डीएमएफटी अंतर्गत संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला खनन पदाधिकारी, सिविल सर्जन आदि उपस्थित थे। 

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment