Wednesday, 2 March 2022

दिनांक- 23 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0189

 दिनांक- 23 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0189


खुद को पीड़ित बताकर भीख मांग रही थी राजस्थान की तीन बच्चियां

चाईल्डलाईन ने तीनों बालिकाओं को सीडब्ल्यूसी के समक्ष किया प्रस्तुत

बाल कल्याण समिति ने चेतावनी देकर बच्चों को किया परिवार के हवाले

बाल कल्याण समिति के सामने बुधवार को राजस्थान की तीन बच्चियों का मामला आया जो दुमका कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके में लोगों से भीख मांग रही थी। सूचना मिलने पर चाईल्डलाईन दुमका के केन्द्र समन्वयक मधुसूदन सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य डा राज कुमार उपाध्याय और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (डीसीपीओ) प्रकाश चंद्रा मौके पर पहुंचे तो पाया कि तीनों बच्चियां खुद को प्राकृतिक आपदा का शिकार और बेघर होने का हवाला देते हुए इस आशय का कागज में अंग्रेजी में लिखे मैटर को दिखाकर लोगों से मदद की भीख मांग रही थी। चाइल्डलाइन के द्वारा महिला थाना प्रभारी सह सीडब्ल्यूपीओ प्रियंका कुमारी के मदद से 13-14 साल की तीनों बच्चियों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा और डा राज कुमार उपाध्याय ने तीनों बच्चियों के अलावा उनके मां, मौसी और बुआ का भी बयान दर्ज किया। अपने बयान में तीनों बच्चियों ने बताया कि उन्होंने स्कूल का मुंह नहीं देखा है। वह अपने मां, मौसी व बुआ समेत 20 लोगों के ग्रुप के साथ राजस्थान के पाली जिले के नीम का थाना इलाके से 15 दिन पूर्व पटना गये थे। वहां से सभी तारापीठ गये और दो दिनों पूर्व दुमका आये हैं। सभी शहर के अग्रसेन भवन में ठहरे हुए हैं। महिलाएं मैजिक बुक बेचने का काम करती है जबकि बच्चियों का कहना था कि वह केवल मारवाड़ी समाज के लोगों से रुपये मांगते हैं। बच्चियों का कहना था कि इस तरह से मांग कर मिले पैसों से वह अपने लिए कपड़ा व चप्पल आदि खरीदेंगे। महिलाओं व बच्चियों से पूछताछ में समिति को पता चला कि राजस्थान से आये ये परिवार किसी पुरूष सदस्य को लेकर नहीं आये हैं। समिति ने बच्चियों के अभिभावकों को बताया कि भीख मंगवाना अपराध है, वह बच्चों से ऐसा काम नहीं करवा सकते हैं। अभिभावकों ने समिति को बॉण्ड भरकर दिया कि वे बच्चियों के साथ राजस्थान लौट जाएंगे, उनसे कोई काम नहीं करवाएंगे बल्कि उन्हें पढ़ाएंगे। समिति ने तीनों बच्चियों को उनके मां एवं फिट पर्सन को सुपुर्द कर दिया। समिति ने इस मामले में तीन अलग-अलग इन्क्वायरी दर्ज की है जिसे राजस्थान के पाली जिला के बाल कल्याण समिति को ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment