Thursday, 3 March 2022

दुमका 03 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -209

 दुमका 03 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -209


दुमका प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा राजबॉध पंचायत के राजबाँध, आसनबनी, लकड़ापहाड़ी, जामकान्दर, फिटकोरिया गांव में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। राजबाँध गाँव में 15वी वित्त आयोग से बने पीसीसी रोड, नाली, पुलिया आदि के निरीक्षण क्रम में योजना का वोर्ड लिखा नहीं पाए जाने पर कनीय अभियंता और पंचायत सचिव को यह निदेश दिया गया कि योजना का वोर्ड अविलम्ब लगाना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करते हुए लाभुकों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने का निदेश दिया गया। मनरेगा के तहत सिंचाई कूप और आम बागवानी योजनाओं का निरीक्षण किया गया। उपस्थित रोजगार सेवक को योजना के बोर्ड में मजदूरी का नया दर लिखने का निदेश दिया गया।

इसके अतिरिक्त राजबॉध पंचायत में आयोजित "आपके अधिकार - आपकी सरकार आपके द्वार “ कार्यक्रम में प्राप्त पेंशन संबंधी आवेदनों को जांच करने के उपरांत कुल 88 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति देते हुए प्रमाण पत्र लाभुकों के घर-घर जाकर दिया गया। साथ ही स्वीकृत लाभुकों की सूची को पंचायत सचिवालय के सूचना पट्ट पर प्रकाशित भी किया गया ।

पंचायत में निरीक्षण के दौरान पंचायत के कार्यकारी प्रधान (मुखिया), वार्ड सदस्य, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखण्ड समन्वयक ( प्रधानमंत्री आवास) कनीय अभियंता मनरेगा, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं अन्य लोग उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment