Monday 7 March 2022

दिनांक- 7 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0221

 दिनांक- 7 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0221


उपायुक्त की अध्यक्षता में जल संरक्षण एवं लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।बैठक में विभाग द्वारा विभिन्न प्रखंडों में क्रियान्वित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की गयी।


उपायुक्त ने कहा कि निकट भविष्य में आचार संहिता लगने से इंकार नहीं किया जा सकता है।उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया कि निविदा हो चुके योजनाओं का कार्यादेश जल्द से जल्द संबंधित को निर्गत किये जायें ताकि सभी योजनाओं को ससमय पूरा किया जा सके।उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित मानकों के अनुरूप हो,कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए,इसका विशेष ध्यान रखें।इस दौरान उन्होंने ऐसे सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जिसका प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है परंतु अब तक विभाग द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया है।


इस दौरान उपायुक्त ने सरैयाहाट प्रखंड के पहरीडीह कुसबेदिया जोरिया पर पंप हाउस निर्माण से संबंधित जानकारी प्राप्त की।जानकारी दी गयी कि शिकारीपाड़ा,रानेश्वर,काठीकुंड प्रखंड में बांध के जीर्णोद्धार का किया जाना है।


बैठक में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग तथा जेई उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment