Monday, 7 March 2022

दिनांक- 7 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0222

 दिनांक- 7 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0222


■ 100 डेज ऑफ रीडिंग कैंपेन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया


■ जिले के सभी विद्यालयों तक पहुँचेगी रथ


■ वर्ग 1 से 8 तक के सभी बच्चे रथ के माध्यम से कर सकेंगे ज्ञान अर्जित


■ 3 अप्रैल 2022 तक चलेगा यह अभियान


उपायुक्त,उप विकास आयुक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित वरीय अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर "100 डेज ऑफ रीडिंग कैंपेन" रथ को रवाना किया गया।


इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मसूदी टुडू ने कहा कि 100 डेज ऑफ रीडिंग कैंपेन हेतु कुल 10 रथ को उपायुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।यह सभी रथ 3 अप्रैल तक जिले के सभी प्रखंडों के सभी विद्यालयों में जाकर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को ज्ञान अर्जित करने में मदद करेगी।


उन्होंने कहा कि रथ विद्यालय पहुँच कर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन कराएगी।जिससे बच्चों को काफी लाभ मिलेगा,उनके सर्वांगीण विकास हेतु मील का पत्थर साबित होगा।


उन्होंने बताया कि सभी वाहनों (रथ) में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के ज्ञान वर्धन हेतु जरूरी पुस्तकें उपलब्ध हैं।बच्चे रथ में बैठकर पढ़ सकते हैं अथवा पुस्तक प्राप्त कर पढ़ सकते हैं।कोई छात्र अगर पेंटिंग करने में रुचि रखते हों,तो वाहन में पेंटिंग से संबंधित सभी जरूरी सामग्री उपलब्ध है।


उन्होंने कहा कि रथ के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में किये जा रहे गतिविधियों का समेकित प्रतिवेदन तैयार कर प्रतिदिन उपायुक्त तथा विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment