दिनांक- 24 मार्च 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0266
इनडोर स्टेडियम दुमका में उपायुक्त की अध्यक्षता में कालाजार से संबंधित ग्रामीण चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान ग्रामीण चिकित्सक को कालाजार से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि इस बीमारी के सामान्य लक्षण दो सप्ताह या अधिक समय से बुखार लगना जो सामान्य उपचार से ठीक न हो, भूख की कमी, खून की कमी, चमड़े का रंग काला पड़ना आदि है। इस बीमारी की जांच सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि लगातार 15 दिनों से तेज बुखार से आक्रांत वैसे रोगी को संदिग्ध रोगी माना जाएगा। जिनको दवा लेने के बाद भी बुखार नहीं छूट रहा हो। वैसे चिह्नित रोगियों को इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजने का कार्य करें।उपायुक्त ने ग्रामीण चिकित्सकों से कहा कि ऐसे रोगियों को चिन्हित कर भेजने तथा संपुष्ट एवं इलाज होने पर 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा।
डब्ल्यूएचओ के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ शांतनु सेन,केयर इंडिया के डीपीओ,भीबीडी सलाहकार द्वारा प्रशिक्षण ग्रामीण चिकित्सकों को दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांतह कालाजार से संबंधित बीच प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण चिकित्सकों के बीच किया गया।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन दुमका भी उपस्थित थे।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment