Thursday, 24 March 2022

दिनांक- 23 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0262

 दिनांक- 23 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0262



सीडब्ल्यूसी ने बयान दर्ज कर दोनों बच्चों को अभिावकों के हवाले किया


दुमका नगर थाना क्षेत्र से सोमवार की शाम से लापता चचेरे भाई-बहन मिल गये हैं। दोनों को बुधवार को चाईल्डलाइन दुमका ने बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय एवं कुमारी विजय लक्ष्मी ने बालक, बालिका और उनके माता पिता का बयान दर्ज किया। दोनों बच्चों ने समिति को दिये अपने बयान में बताया कि वे ट्रेन से रांची गये थे। दोनों किताब खरीदने के नाम पर 2200 रुपये लेकर सोमवार की शाम घर से निकले और दुधानी टावर चौक से ऑटो में बैठकर दुमका रेलवे स्टेशन पहुंच गये। इस बीच ऑटो में ही दोनों ने अपने-अपने स्मार्ट मोबाइल फोन की सिम निकलकर उसे तोड़ दिया ताकि उनके लोकेशन का पता नहीं चल पाये। शाम में जब दोनों बच्चे वापस नहीं आये तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की और इस दौरान दुमका-रांची इंटरसिटी के हरेक बोगी में बच्चों को खोजा पर वे नहीं मिले। परेशान होकर बालिका के पिता ने भीख मंगवाने के लिए दोनों का अपहरण किये जाने की आशंका जताते हुए नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवा दी। दरअसल दोनों बच्चे इंटरसिटी ट्रेन से पहले खुलने वाले एक लोकल ट्रेन में बैठकर देवघर चले गये थे और वहां वेटिंग रूम में रात बीताने के बाद 22 मार्च की सुबह 4.40 बजे ट्रेन में बैठकर रांची चले गये। रांची पहुंचकर दोनों ने पंजाबी जायका रेस्टोरेंट में खाना खाया और फिर एक होटल में चले गये। होटल मालिक ने दोनों बच्चों के बारे में रांची में रहनेवाली उसके रिस्ते की बुआ को जानकारी दे दी। बुआ दोनों को होटल से अपने घर ले गयी और परिवार वालों को इसकी सूचना दी। बोकारो में रहनेवाली उसकी अपनी बुआ रांची से लेकर घर आयी और फिर परिजन बोकारो से दोनों को लेकर 23 मार्च की सुबह दुमका पहुंचे। चाईल्डलाईन के काउनसेलिंग के दौरान यह बात भी सामने आयी कि बालिका डांस में अपना करियर बनाना चाहती थी और किसी के बहकावे में आकर वह बिना बताये घर से निकल गयी थी। अपने बयान में दोनों ने बताया कि रांची पहुंचने तक उनके पास मौजूद अधिकांश रुपये खर्च हो चुके थे। दोनों के अभिभावकों ने बच्चों के बेहतर देखभाल करने और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देने का भरोषा देते हुए बच्चों को अपने साथ घर ले जाने की इच्छा जतायी जिसपर समिति ने बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया। समिति के कार्रवाई के दौरान चाइल्डलाइन दुमका के केन्द्र समन्वयक मधुसूदन सिंह, टीम मेम्बर निक्कू कुमार व शांतिलता हेम्ब्रम, केस के आईओ, महिला पुलिस भी मौजूद थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment