दिनांक- 10 मार्च 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0238
कालाजार उन्मूलन हेतु ग्राम संगठन द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
जिले में कालाजार उन्मूलन हेतु गांव एवं पंचायत स्तर पर घर घर जाकर कालाजार से बचाव हेतु आईआरएस छिड़काव किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दुमका सदर प्रखंड अंतर्गत चांदोपनी एवं मुर्गाबानी गांव में कालाजार उन्मूलन के लिए जागरूकता रैली ग्राम संगठन की दीदियों द्वारा निकाली गई यह रैली दुमका जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में वृहत पैमाने पर कालाजार को जड़ से खत्म करने के लिए आईआरएस छिड़काव किया जा रहा है। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ग्राम संगठन सखी मंडल की दीदियों सेविका सहिया आदि जागरूकता रैली निकालकर लोगों को कालाजार के बारे में जागरूक कर रही है। वही रैली के माध्यम से उन्हें छिड़काव की उपयोगिता बता रही है एवं रैली के माध्यम से महिलाएं लोगों को अपने घर एवं आस पड़ोस में छिड़काव करने हेतु प्रेरित भी कर रहे हैं साथ ही साथ जागरूकता रैली से वह लोगों को बता रही है कि वैसे जगह जहां कालाजार वाहक मक्खियां मच्छर पैदा हो सकते हैं। उक्त स्थानों को चिन्हित कर वहां अवश्य छिड़काव कराएं अपने आस-पड़ोस सगे संबंधियों को इसकी जानकारी देते हुए अपेक्षित सहयोग करें ताकि जिले में कालाजार पूरी तरह से समाप्त हो सके।।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment