Thursday, 24 March 2022

दिनांक- 23 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0263

 दिनांक- 23 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0263


उपायुक्त ने शिकारीपाड़ा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं संधारित फाइलों का भी अवलोकन किया।उन्होंने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी फाइलों,अभिलेखों एवं पंजीयों का संधारण नियमानुसार हो इसे सुनिश्चित करें।


उपायुक्त द्वारा शिकारीपाड़ा अंचल क्षेत्र अंतर्गत 48 वैध खनन पट्टा की जांच हेतु टीम गठित की गई थी। उक्त सभी 48 खनन पट्टों की जांच गठित टीम के सदस्यों के द्वारा की गई एवं अद्यतन स्थिति से उपायुक्त अवगत कराया गया उपायुक्त में सख्त निर्देश दिया कि अवैध खनन करने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कारवाई की जाए।


उपायुक्त ने राजस्व कर्मचारियों को भी निर्देश दिया गया कि क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई करें।राजस्व संग्रह में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।कहा कि सरकार एवं राजस्व विभाग के निदेशों का अक्षरस: अनुपालन सुनिश्चित करें।इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय के कार्यों से भी अधिकारियों कर्मियों को अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करें ताकि सरकार के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment