Thursday, 3 March 2022

दुमका 03 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -210

 दुमका 03 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -210


दुमका प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (SPMRM) के अन्तर्गत कलस्टर लेवल कमिटी (CLC) की बैठक की गयी । बैठक में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए सोलर पम्प के अधिष्ठापन हेतु बेहराबॉक पंचायत के +2 पिछड़ी जाति आवासीय विद्यालय, कुरुवा और पंचायत भवन, बेहराबॉक एवं रामपुर पंचायत के निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र, खैरबनी का स्थल चयन किया गया। साथ ही बेहराबॉक पंचायत भवन से मेन रोड तक कनेक्टीवीटी पथ निर्माण और कुरूवा रेलवे स्टेशन से रिंग रोड तक कनेक्टीवीटी पथ निर्माण का निर्णय लिया गया। रामपुर पंचायत में रामपुर चौक से डहरलंगी टोला तक कनेक्टीवीटी पथ निर्माण और काठीजोरिया आंगनबाड़ी केन्द्र से मेन रोड तक कनेक्टीवीटी पथ निर्माण का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में बेहराबॉक एवं रामपुर में खराब पड़े हुए सोलर स्ट्रीट लाईट को संबंधित एजेंसी से अविलम्ब ठीक कराने का निदेश दिया गया। 


बैठक में  सुरज कुमार,डीपीएमयू, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, संबंधित कनीय अभियंता, संबंधित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं बेहराबॉक और रामपुर पंचायत के कार्यकारी प्रधान, (मुखिया) आदि उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment