दिनांक- 16 मार्च 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0257
सदर अंचलाधिकारी के हाथों हड़िया-दारू निर्माण व बिक्री कार्य से जुड़ी 3 महिलाओं को मिला फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान का चेक
हड़िया दारू बेचने वाली महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए झारखंड सरकार द्वारा संचालित फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण हड़िया-दारू बेचने को मजबूर महिलायें अब बिना ब्याज का लोन मिलने से उत्साहित होकर स्वरोजगार के दूसरे साधन अपनाने को तैयार हैं। दुमका सदर प्रखंड अंतर्गत काढ़हलबील पंचायत के गिद्धिनीपहाड़ी गांव बहामुनी सोरेन, संकी हेमब्रोम और सुवली हंसदा के द्वारा हड़िया दारु बिक्री एवं निर्माण कार्य को त्याग कर फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान से जुड़ने के संबंध में 13 मार्च 2022 दिन शनिवार को अंचलाधिकारी यामुन रविदास को आवेदन प्राप्त होते ही JSLPS प्रखंड मिशन प्रबंधन इकाई कार्यालय को आवेदन अग्रेषित करते ही अभिलंब संबंधित ग्राम पंचायत के कर्मी द्वारा ग्रामीणों से सत्यापित कर आज उक्त महिलाओं को प्रखंड अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी की उपस्थिति में स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज का 10- 10 हजार रुपए का लोन बैंक चेक के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। मौके पर सदर अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने कहा कि हड़िया दारू विक्री कार्य को त्याग कर सम्मानजनक आजीविका के अन्य गतिविधि से जोड़ने हेतु राशि उपलब्ध कराई गई है उक्त महिलाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने आसपास के महिलाएं जो इस प्रकार के कार्य से जुड़ी हुई है उन्हें भी प्रेरित करते हुए योजना के तहत जोड़े जेएसएलपीएस के PRP अर्जुन कुमार ने बताया कि उक्त राशि से सब्जी का दुकान , बच्चों के खाने-पीने का समान कि दूकान , बकरी पालन, चाय का स्टॉल आदि आजीविका के साथ जोड़कर इज्जत के साथ सुखी जीवन यापन कर सकती हैं। जेएसएलपीएस के कलस्टर कोऑर्डिनेटर श्रीति साह ने बताई कि इतनी सक्रियता के साथ खुद से चल कर कार्यालय में आवेदन दीया बहुत ही प्रसन्नता की बात है इनके इच्छा को देखते हुए हमारे पुराना दुमका आजीविका महिला संकुल संगठन के माध्यम से योजना के तहत चेक के माध्यम से राशि मुहैया कराया गया अंत में अंचलाधिकारी जामुन रविदास ने सभी को अच्छे से जीवनयापन हेतु शुभकामनाएं दी तथा हड़िया-दारू बेचने का कार्य दोबारा नहीं करने की बात कही।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment