दिनांक- 26 फरवरी 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-202
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज शनिवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की उपलब्धि की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने जिले में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन को लेकर समीक्षा की। उपायुक्त द्वारा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन एवं ऑनलाइन पोटल पर दर्ज करने की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। एवं सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द कर दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर पेंशन योजना एवं पेयजल से संबंधित मामलों का निष्पादन शीघ्र किया जाए।
इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा प्री मैट्रिक से संबंधित समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक में प्री-मैट्रिक छात्रवृति हेतु अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति प्राथमिक विद्यालय (वर्ग 01 से 04) हेतु दिये गये लक्ष्य के अनुरूप प्रखण्डवार समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने बैंक खाते खोले जाने के संबंध में कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को बैकों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों के बैंक खाते खुलवाने का निर्देश दिया। उन्होंने छात्रवृत्ति को गंभीरता से लेने पर बल देते हुए स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment