Monday, 21 March 2022

दिनांक- 15 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0252

 दिनांक- 15 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0252


24 मार्च 2022 से प्रारंभ होने वाले मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के परीक्षा केंद्र एवं मूल्यांकन केंद्र का निर्धारण हेतु उपायुक्त  की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की जानकारी ली।


मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली तो इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। उपायुक्त ने स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं उड़नदस्ता दंडाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही पूरी कर लेने का निर्देश दिया।


उन्होंने कहा कि मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा हेतु चयनित सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बेंच-डेस्क सीसीटीवी, बाउंड्री वाल पेयजल एवं शौचालय की सुविधा अनिवार्य होगी। साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से सभी संबंधित अधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी सौंपी गई है ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया जा सकें। 

बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। 

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment