Wednesday, 2 March 2022

दिनांक- 25 फरवरी 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-196

 दिनांक- 25 फरवरी 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-196


प्लस्टिक बोतल चुनते हुए पाया गया स्ट्रीट चाइल्ड


चाइल्डलाईन ने बाल कल्याण समिति के समक्ष किया प्रस्तुत


सीआईएसएस के तहत चिन्हित बच्चे का पुनर्वास करेगी समिति


शहर के लूट पाड़ा इलाके में दो बच्चों को प्लास्टिक की बोतलों को चुनता हुआ देख कर चाइल्डलाईन दुमका के केन्द्र समन्वयक ने बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्ल्यूसी) को इसकी सूचना दी और समिति के निर्देश पर उनमें से एक बच्चे को शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय और कुमारी विजय लक्ष्मी ने 9 वर्षीय बालक और उसके मां का बयान दर्ज किया। मां ने बताया कि बच्चे के पिता की मृत्यु हो गयी है। वह अपने बच्चों के साथ लूटपाड़ा इलाके में घर बना कर रह रही है। बच्चा प्राईवेट स्कूल में पढ़ता है पर लॉकडाउन के बाद से आजतक वह स्कूल नहीं खुला है। बच्चा उसे बताता था कि वह एक गोदाम की रखवाली करता है जिसके लिए उसे पैसे मिलते हैं। बच्चे ने अपने बयान में बताया कि वह अन्य बच्चों के साथ मिलकर प्लास्टिक की बोतलें और गट्टा चुनता है और उसे गोदाम में बेचकर मिलनेवाले 100 से 200 रुपये अपनी मां को दे देता है। बच्चा पढ़ना चाहता है। बाल कल्याण समिति ने अपने इन्क्वायरी में पाया कि यह बच्चा सीआईएसएस (चिल्ड्रेन इन स्ट्रीट सिचुएसन) के दूसरी कटेगरी में आता है। इस कटेगरी में ऐसे बच्चों को रखा गया है जो दिन में स्ट्रीट पर कुछ काम करते हैं और शाम में अपने परिवार के पास चले जाते हैं। सर्वाच्च न्यायालय के आदेश के तहत ऐसे सीआईएसएस को चिन्हित करने और उन्हें सीएनसीपी घोषित कर उन्हें स्पोन्सरशिप योजना से जोड़ते हुए उनके पुनर्वास की कार्रवाई की जा रही है। चाईल्डलाइन टीम मेंबर निक्कु कुमार के द्वारा बच्चे को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति ने बालक और उसकी मां का बयान दर्ज करने के बाद बच्चे को उसके मां के साथ घर भेज दिया है। 

                   जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सीआईएसएस के तहत चिन्हित बच्चों को राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग द्वारा विकसित बाल स्वराज पोर्टल पर उनके स्तर से अपलोड किया जा रहा है। पोर्टल पर अपलोड बच्चों के डाटा से आयोग को पता चलेगा कि क्या वह बच्चा पात्रता के आधार पर लाभ एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने का हकदार है। चाइल्डलाइन दुमका के केन्द्र समन्वयक मधुसूदन सिंह ने बताया कि बोतल चुन रहा दूसरा बालक भाग गया। उसे भी चिन्हित कर लिया गया है जिसके परिवार को काउंसलिंग कर बालक को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment