Thursday, 24 March 2022

दिनांक- 22 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0261

 दिनांक- 22 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0261


आगामी 24 मार्च से प्रारंभ होने वाले मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के सफल संचालन एवं परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में आज इंडोर स्टेडियम में वरीय पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न किया जाए ताकि किसी भी प्रकार का कोई परेशानी ना हो। विधि व्यवस्था का संचालन अच्छे ढंग से होने चाहिए। उन्होंने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली तो इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। उपायुक्त ने स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं अन्य अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही पूरी कर लेने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। तथा मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा हेतु चयनित सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बेंच-डेस्क सीसीटीवी, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा अनिवार्य होगी। साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से सभी संबंधित अधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी सौंपी गई है ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया जा सकें।

बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment