दिनांक- 26 मार्च 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-272
राजकीय पुस्तकालय भवन दुमका में 'अनुसूचित जनजातियों का सगोष्ठी चर्चा एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम' आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त ने लगभग 150 लोगों को सीएमईजीपी के तहत लाभुकों को चेक प्रदान किया।
आज रविवार को राजकीय पुस्तकालय भवन दुमका में कल्याण संगोष्ठी सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिस योजना के आप हकदार हैं उसका लाभ आपको सम्मान के साथ दिया जाएगा। सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से जो राशि दी जा रही है,वह आपको निर्धारित समय सीमा में वापस भी करना है। आप ऐसा व्यवसाय करें जिससे आप अर्थिक रूप से शशक्त होकर राशि की क़िस्त ससमय जमा कर सकें।उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ जिन शर्तों के साथ दी जा रही है उसका पालन करें। सरकार कल्याण विभाग द्वारा आपके इलाज हेतु अधिकतम 25,000 रुपये की राशि दी जाती है।आप इलाज हेतु प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर राशि प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जो भी जानकारी आप को दी गई है उन जानकारियों का अपने स्तर से व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि योग्य लाभुकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। ताकि आम नागरिक स्टॉल पर जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सके तथा योजना का लाभ ले सकें।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, वन प्रमंडल अधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment