दुमका 08 मार्च 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -229
दुमका बासुकीनाथ सड़क मरम्मती के संबंध में उपायुक्त की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए निदेशों का पालन नहीं होने पर संबंधित संवेदक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कार्य में तेजी लाने की बात कही उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द गड्ढे नहीं भरे गयें तो जिला प्रशासन कानूनी कार्रवाई करने में देरी नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कार्य करने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने ने जामा थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि हर दिन इनके कार्यो की मोनिटरिंग करें। संवेदक द्वारा उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि प्लांट शिफ्टिंग एवं सड़क के गड्ढे भरने के कार्य में तेजी लाइ गई है। जल्द से जल्द कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment