Monday, 21 March 2022

दिनांक- 16 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0256

 दिनांक- 16 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0256


उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों के साथ बैठक आयोजित की गयी।

राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी पूरी तत्परता के साथ राजस्व संग्रह करने का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है। लक्ष्य निर्धारित कर राजस्व संग्रह कार्य को संपादित किया जाए। इस दौरान उन्होंने सकसेशन मोटेशन, लैंड एक्विजिशन,डिमारकेसन, प्रधान को भुगतान तथा प्रधान नियुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की।


आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को निबंधित करते हुए धान अधिप्राप्ति अधिक से अधिक किया जाए। इस दौरान यह विशेष ध्यान रखा जाए कि किसानों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो तथा उन्हें राशि का भुगतान ससमय हो जाए। उपायुक्त ने पेट्रोल सब्सिडी योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा जिला परिवहन पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए योजना का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचाने का कार्य करें। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की समीक्षा करते हुए विस्तार से जानकारी प्राप्त की। डाकिया योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि डाकिया योजना से आच्छादित सभी परिवारों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए।सभी राशन कार्डधारियों को यूआईडी सीडिंग कराया जाय।


समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द से जल्द सरकारी भवनों में शिफ्ट किया जाए।ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां अब तक पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं है।उन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित करते हुए मई माह तक पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उन्होंने प्रखंडवार आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा की।कहा कि 181 आंगनबाड़ी केंद्र ध्वस्त किए जाने हैं। निर्देश दिया कि सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों को ध्वस्त करने का कार्य प्रारंभ किया जाए। इस दौरान उन्होंने टीएचआर वितरण की समीक्षा की तथा निदेश दिया कि टीएचआर का वितरण हर माह इसे सुनिश्चित किया जाय। उपायुक्त ने कहा कि मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने हेतु नीति आयोग से राशि प्राप्त हुई है हर प्रखंड में 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को डेढ़ लाख से ढाई लाख रुपए की राशि खर्च कर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की संख्या अधिक हो उन आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने हेतु चिन्हित किया जाय।


शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निदेश दिया कि वैसे सभी विद्यालय जो जर्जर अवस्था में है आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए ध्वस्त करने की कार्य किया जाए। ऐसे सभी विद्यालय जहां विद्युत कनेक्शन पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था नहीं है प्राथमिकता के आधार पर उक्त सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। 


जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वैसे स्थान जहां पेयजल की कोई भी व्यवस्था नहीं है 15 दिनों के भीतर उक्त स्थानों को चिन्हित करते हुए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि वैसे जल मीनारों को चिन्हित किया जाए जो खराब हो चुके हैं ताकि मिशन मोड में सभी जलमीनारों को दुरुस्त कर पेयजल की व्यवस्था आम जनों के लिए सुनिश्चित की जा सके।उन्होंने सभी पेयजल स्रोत के आस पास सोक पीट बनाने का निदेश दिया।कहा कि वैसे योजनाओं को प्राथमिकता दी जाय जिससे आमजनों को अधिक लाभ हो।


बैठक में उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना,दीदी बाड़ी योजना, दीदी बगिया योजना की समीक्षा की।निदेश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को चिन्हित करते हुए उन्हें योजना का लाभ दिया जाय।कहा कि 206 पंचायतों में वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत मैदान बनाया जाना है।सभी प्रक्रिया पूरी करते जहाँ अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है उक्त स्थानों पर  कार्य प्रारंभ किये जायें।


उपायुक्त ने वर्ष 2016 से 2021 तक लंबित सभी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की तथा आवास को मिशन मोड में पूर्ण कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।उन्होंने अंबेडकर आवास योजना की भी समीक्षा की।


इस दौरान उन्होंने जेएसएलपीएस द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने फूलो झानो आशीर्वाद योजना 15वें वित्त आयोग द्वारा किए जा रहे कार्य मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत सेड निर्माण के कार्य माइनर इरिगेशन द्वारा किए जा रहे कार्य कल्याण विभाग द्वारा दिये जाने वाले प्री मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की।


बैठक में उप विकास आयुक्त सहित सभी संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment